
बचपन में क्रिकेट खेलते वक्त या गली क्रिकेट में टॉस के लिए कई बार अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता था। ऐसा ही एक अजीब प्रयोग बिग बैश लीग टी20 टूर्नमेंट में किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग टी20 टूर्नमेंट में टॉस को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला। लीग में प्रयोग के तौर पर टॉस की प्रक्रिया को बदला गया है और सिक्के के बजाय बल्ले से टॉस किया जा रहा है।
बिग बैश लीग के 8वें सीजन में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच शुरुआती मैच में पहली बार टॉस के लिए बल्ले का इस्तेमाल किया गया। ब्रिसबेन के मैदान पर बुधवार को टी20 मुकाबले में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
बल्ले से टॉस जीतने वाले ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के कॉलिन इनग्राम पहले कप्तान भी बन गए।
Behold, the first BBL bat flip…#BBL08 pic.twitter.com/Dxsp1lOZGp
— 7Cricket (@7Cricket) December 19, 2018
खास बात यह रही कि इस मुकाबले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बल्ले को उछाला। यह बल्ला भी अलग तरह का है जो दोनों तरफ से फ्लैट है। क्रिस लिन बीबीएल में ब्रिसबेन हीट की कप्तानी संभाल रहे हैं।