
आम आदमी की जरूरत की 50 से ज्यादा चीजें शुक्रवार से सस्ती हो गई हैं. पिछले हफ्ते हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में करीब 100 चीजों पर टैक्स घटाने का फैसला लिया गया था. बैठक में सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से बाहर करने का फैसला लिया गया था. साथ ही, 1000 रुपये के जूते-चप्पल पर टैक्स घटाकर 5 फीसदी कर दिया. इसके अलावा वॉशिंग मशीन पर टैक्स 28 फीसदी घटाकर 18 फीसदी कर दिया. टैक्स में बदलाव के बाद 100 से अधिक आइटम्स सस्ते हो जाएंगे.
ये सामान हुए टैक्स दायरे से बाहर-
सैनिटरी नैपकिन से टैक्स खत्म कर दिया गया है. साथ ही, स्टोन, मार्बल, राखी और लकड़ियां की मूर्तियां और साल के पत्ते से GST हटा लिया है.
28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी-
लीथियम बैटरी, टीवी, वैक्युम क्लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्सर, स्टोरेज वाटर हिटर, हैड ड्रायर, हैंड ड्रायर, पेंट, वार्निश, वाटर कूलर, मिल्क कूलर, आइसक्रीम कूलर, परफ्यूम्स, टॉयलेट स्प्रे पर से GST घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया हैं. पहले इन सामानों पर 28 टैक्स लगता था.
इन सामानों पर टैक्स घटाकर 12 फीसदी किया-
हैंडबैग्स, ज्वैलरी बॉक्स, पेंटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले वुडन बॉक्स, आर्टवेयर ग्लास, हैंडमेड लैंप्स इत्यादि पर टैक्स घटाकर 12 फीसदी कर दिया है.