सोशल मीडिया पर फूड डिलिवरी ऐप Zomato से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में एक डिलिवरी ब्वॉय खाने के कई पैकेट खोलकर खाता हुआ दिखाई देता है. वीडियो के मुताबिक, कस्टमर को डिलिवरी करने से पहले डिलिवरी ब्वॉय ने स्कूटी पर बैठकर तीन पैकेट में से कुछ चम्मच खाना खाया और वापस उसे पैक करके कस्टमर के पास ले गया.
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाए, जिसके बाद जोमैटो ने सोशल मीडिया पर घटना के लिए खेद जताया. जोमैटो ने कहा है कि डिलिवरी पार्टनर को हटा दिया गया है.
जोमैटो ने लिखा- इस तरह की खबरों को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं. जांच के पता चला है कि ये वीडियो मदुरई का है. हमने संबंधित शख्स से लंबी बात की है. हम समझते हैं कि ये इंसानी गलती है और हमने उन्हें हटा दिया है.
2865cookie-checkपैकेट खोला, खाया और फिर पैक किया, वीडियो वायरल होने के बाद जमैटो ने डिलिवरी बॉय को हटाया